Site icon Hindi Dynamite News

महराजगंज: आठ सूत्रीय मांगे पूरी न होने पर प्रधानों और बीडीसी सदस्यों ने दी बड़े आंदोलन की चेतावनी

जनपद के तमाम ब्लाकों के ग्राम प्रधान और बीडीसी सदस्यों ने आठ सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम का जिलाधिकारी को मांग पत्र सौंपा और मांगे पूरी न होने पर आंदोलन की धमकी दी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
महराजगंज: आठ सूत्रीय मांगे पूरी न होने पर प्रधानों और बीडीसी सदस्यों ने दी बड़े आंदोलन की चेतावनी

महराजगंज: आठ सूत्रीय मांगे को लेकर सोमवार को जनपद के तमाम ब्लाकों के ग्राम प्रधान और बीडीसी सदस्यों ने नारेबाजी और प्रदर्शन किया। इसके साथ ही उन्होंने जिलाधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम का एक मांग पत्र भी सौंपा। उन्होंने कहा कि आठ सूत्रीय मांगे पूरी ने होने पर वे बड़े आंदोलन को बाध्य होंगे। 

ग्राम प्रधानों और बीडीसी सदस्यों द्वारा मुख्यमंत्री के नाम का जिलाधिकारी को सौंपे गये मांग पत्र में कहा कि यदि उनकी माँगे पूरी नहीं हुई तो जबर्ददस्त आन्दोलन करेंगे। 

उनकी 8 सूत्रीय मांगों में 10 लाख रुपये तक धनराशि विकास निधि के नाम से वार्षिक उपलब्ध कराने, क्षेत्र पंचायत सदस्यों को भी अन्य जनप्रतिनिधियों की तरह 5 हजार मासिक भत्ता दिया जाने, बैठक में आने जाने के लिए 1500 बैठक भत्ता दिया जाए, शस्त्र लाइसेंस सुरक्षा की दृष्टि से दिया जाए आदि मुख्यरूप से शामिल है। 

उनका कहना है कि मांगों पर विचार नही हुआ तो वे आंदोलन को बाध्य होंगे । इसमें राकेश यादव, रमाकांत यादव, सुभाष यादव, प्रेमलाल, कमलेश, मंदोदरी समेत दर्जनों लोग मौजूद रहे।

Exit mobile version