महराजगंज: पनियरा पुलिस के ऊपर बबलू पुत्र कैलाश वर्मा, निवासी- इलाहाबाद, पोस्ट- महुअवा शुक्ल ने आरोप लगाया है कि करीब आधा दर्जन पुलिसकर्मी आधी रात को उसके घर में घुस गये और मारपीट की और कुछ लोगों को घर से उठा भी ले गए। जिनकी शिकायत उन्होंने एसपी से की है।
लिखित शिकायत में बबलू ने कहा है कि गांव में जमीनी रंजिश चलता है और हाई कोर्ट में मुकदमा चल रहा है। अभी फैसला किसी के पक्ष में नही आया है। पनियरा थानेदार जबरन दबाव बना रहे हैं। बीती आधी रात को करीब 1 बजे कई पुलिस वाले शराब के नशे में आये और महिलाओं के साथ अभद्रता करते हुए मारते पीटते 5 लीगों को जबरन उठा ले गए।