गोरक्षनाथ मंदिर में हमले को लेकर महराजगंज से उठाये गये दो लोग, पांच को लिया गया हिरासत में, जानिये ये बड़े अपडेट

गोरक्षनाथ मंदिर के सुरक्षा में तैनात पीएसी के जवानों पर हुए हमले को लेकर महराजगंज के सीमावर्ती क्षेत्रों में बाहरी सुरक्षा एजेंसियों ने डेरा डाला हुआ है। इस मामले में महराजगंज पुलिस भी अलर्ट पर है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 5 April 2022, 11:50 AM IST

महराजगंज: गोरक्षनाथ मंदिर के सुरक्षा में तैनात पीएसी के जवानों पर हुए हमले को लेकर महराजगंज के सीमावर्ती क्षेत्रों में बाहरी सुरक्षा एजेंसियों ने डेरा डाला हुआ है। सुरक्षा एजेंसी पड़ोसी देश नेपाल में भी जांच के लिए पहुंची है। जनपद की पुलिस भी हाई अलर्ट पर है। इस केस में महराजगंज जनपद के दो लोगों समेत कुल पांच लोगों को हिरासत में ले लिया गया है। 

इस मामले में डाइनामाइट न्यूज़ को सूत्रों से यह भी जानकारी हाथ लगी है कि गोरक्षनाथ मंदिर में हमले को लेकर कुशीनगर से 2, संत कबीरनगर से 1 और महराजगंज 2 लोगों को हिरासत में लिया गया है। बताया जा रहा है कि इन लोगों से पूछताछ जारी है। हालांकि स्थानीय पुलिस ने अब तक इन लोगों को हिरासत में लिये जाने की पुष्टि नहीं की है। 

इस संबंध में जिले के एसपी प्रदीप गुप्ता ने डाइनामाइट न्यूज़ से बातचीत के दौरान बताया कि 2 लोगो को उठाने या हिरासत में लिये जाने की जानकारी नहीं है। लेकिन हमारी पुलिस अलर्ट पर है। सुरक्षा व्यवस्था और चेकिंग बढ़ा दी गई है और जिले के खुफ़िया तंत्र भी सीमावर्ती क्षेत्रों में नज़र बनाये हुए हैं।

Published : 
  • 5 April 2022, 11:50 AM IST

No related posts found.