महराजगंज: लॉकडाउन में सुबह की ढ़ील के बाद सख्त हुई पुलिस, बेवजह बाहर निकलने वालों के साथ सख्ती

डीएन ब्यूरो

लॉकडाउन में सुबह की ढ़ील के बाद बेवजह घर से बाहर निकलने वालों के साथ पुलिस सख्ती से पेश आ रही है ताकि कोरोना से रोकथाम के उद्देश्यों में सफलता पायी जा सके। डाइनामाइट न्यूज़ एक्सक्लूसिव:



महराजगंज: जैसे-जैसे लॉक डाउन का समय बीतता जा रहा है वैसे-वैसे अब पुलिस भी बेवजह बाहर निकलने वालों के साथ सख्ती के मूड में आ गयी है।

यह भी पढ़ें: महराजगंज का निक्कू जायसवाल मर्डर: हत्या के आरोपी अनिल गुप्ता को कब मिलेगी सजा? परिजनों के आंखों के नहीं सूख रहे आंसू?
सुबह मिली ढ़ील के बाद बिना काम के बाहर निकलने वालों को अच्छे से ठीक किया जा रहा है। पहले तो पुलिस समझा रही है फिर गाड़ियों को चालान और फिर भी न मानने वालों के वाहन को सीज करने की प्रक्रिया आजमा रही है।

यह भी पढ़ें:  महराजगंज: जुमे के दिन मस्जिदों में लटके ताले, घर में नमाज पढ़ने की अपील का दिखा असर 
आज शहर के मुख्य चौराहे पर ढ़ील के बाद भी कई लोगों का बाहर निकलना जारी रहा जिस पर उन्हें पुलिसिया गुस्से का शिकार होना पड़ा।










संबंधित समाचार