महराजगंज: जुमे के दिन मस्जिदों में लटके ताले, घर में नमाज पढ़ने की अपील का दिखा असर

डीएन ब्यूरो

शुक्रवार को जुमे के दिन नगर के मस्जिदों में ताला लटकता मिला। मौलाना मस्जिद अंदर से ही लोगों को घर से नमाज पढ़ने के लिए अपील करते रहे। डाइनामाइट न्यूज़ एक्सक्लूसिव:



महराजगंज: लॉक डाउन के दसवें दिन नगर के तमाम मस्जिदों में ताला लटकता मिला और सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त पाए गए। 

यह भी पढ़ें: महराजगंज का निक्कू जायसवाल मर्डर: हत्या के आरोपी अनिल गुप्ता को कब मिलेगी सजा? परिजनों के आंखों के नहीं सूख रहे आंसू?

यह भी पढ़ें | Maharajganj Lockdown: लॉकडाउन में जुआ का खेल बढ़ा प्रशासन मौन

कोरोना महामारी को लेकर आज जुमे के नमाज के दिन मस्जिदों में सन्नाटा छाया रहा और मस्जिद के अंदर से ही मौलाना लोगों से अपील करते रहे कि जुमे की नमाज अपने घर से ही पढ़ें।

यह भी पढ़ें: महराजगंज: लॉकडाउन में सुबह की ढ़ील के बाद सख्त हुई पुलिस, बेवजह बाहर निकलने वालों के साथ सख्ती 

यह भी पढ़ें | कोरोना की जंग: महराजगंज जिले की शिक्षण संस्थाओं ने प्रशासन को सौंपी सहयोग धनराशि

इसे लेकर जिले की पुलिस भी सक्रिय दिखी ताकि किसी भी मस्जिद में नमाज न पढ़ी जाए और न ही भीड़ इकट्ठा हो पाए।










संबंधित समाचार