बड़ी खबर: कोरोना मुक्त जिला बना महराजगंज, छह जमातियों की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव, लोगों ने ली राहत की सांस
महराजगंज जिले के कोल्हुई और पुरंदरपुर क्षेत्र के चार गावों में दिल्ली मरकज से लौटे जमातियों को एक अप्रैल को जिला महिला अस्पताल में बनाये गए क्वारंटीन वार्ड में भर्ती कराया गया था। जहां जांच में छह व्यक्ति कोरोना संक्रमित निकले। जिन्हें इलाज के लिए जगदौर में स्थित मिठौरा सीएचसी में भर्ती कराया गया। जबकि अन्य 15 लोगों को जिला महिला अस्पताल में क्वारंटीन में रखा गया था। पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर:
महराजगंज: जिले के पुरदंरपुर औऱ कोल्हुई इलाके के छह लोगों में कोरोना वायरस के लक्षण मिलने के बाद से जिला चर्चा में आ गया था। अब इलाज के बाद फिर से की गयी जांच में इन सभी की रिपोर्ट निगेटिव आयी है जिसके बाद सभी ने राहत की सांस ली है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक छह कोरोना संक्रमित लोगों की 14 दिनों की इलाज के बाद दूसरी रिपोर्ट सामान्य आने से महराजगंज जिले के अधिकारियों ने राहत की सांस ली है। जबकि इन छह लोगों का तीसरा नमूना लेकर जांच के लिए भेज दिया गया है। यदि यह तीसरी रिपोर्ट सामान्य आयी तो मिठौरा सीएचसी से भर्ती छः इन लोगों को डिस्चार्ज कर दिया जाएगा। वही इन छः लोगों के साथ मरकज से लौटे 15 जमातियों की दूसरी रिपोर्ट भी सामान्य आयी है। जबकि चार नए नमूने भी जांच के बाद सामान्य पाए गए।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: बिना मास्क के बाइक पर दौड़ते रहे पुलिसकर्मी, नियमों की उड़ाई धज्जियां
इस बारे में सीएमओ डॉ. एके श्रीवास्तव का कहना है कि कोरोना संक्रमितों व क्वारंटीन में रखे लोगों की दूसरी रिपोर्ट सामान्य है। संक्रमित मरीजों का तीसरा नमूना जांच के लिए जा रहा है। तीसरी रिपोर्ट सामान्य मिलने पर डीएम का निर्देश मिलते ही इनको डिस्चार्ज कर दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें |
कोरोना पीड़ित 6 मरीज मिलने के बाद प्रशासन दिखी सख्ती, धारा144 का उल्लंघन करने वालों को कार्यवाही की चेतावनी