महराजगंज: बिना मास्क के बाइक पर दौड़ते रहे पुलिसकर्मी, नियमों की उड़ाई धज्जियां
बिना कारण घूमने व मास्क न लगाने पर पुलिस लोगों पर सख्ती से कार्रवाई कर रही है लेकिन खुद इसका पालन नहीं कर रही है, जिसे लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं। पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर..
फरेंदा (महराजगंज): बिना कारण घूमने व मास्क न लगाने पर पुलिस कुछ लोगों पर सख्ती से कार्रवाई कर रही है वहीं पुलिस इन लोगों को उठक बैठक कराने के साथ ही लाठी मार दे रही है।
जिससे उनको अपनी गलती का एहसास हो जाए लेकिन जब यही जिम्मेदार है स्वयं नियम तोड़ने लगे तो इन पर कौन कार्यवाही कौन करें।
यह भी पढ़ें |
बड़ी खबर: महराजगंज जिला कोरोना मुक्त घोषित
यह भी पढ़ें: ऑनलाइन एजुकेशन में आ रही समस्याओं को लेकर डीएम के पास पहुंचा इंडिपेंडेंट स्कूल अलायंस
यह प्रश्न चिन्ह है? बुधवार को फरेंदा कस्बे में एक बाइक पर दो पुलिसकर्मी बिना मास्क लगाए चल रहे थे।
यह भी पढ़ें |
बड़ी खबर: कोरोना मुक्त जिला बना महराजगंज, छह जमातियों की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव, लोगों ने ली राहत की सांस
जिन्हें देख लोग तरह-तरह की बातें कर रहे थे। लोगों ने कहा कि यह आम नागरिकों को तो लॉकडाउन का पालन कराने के लिए कड़ाई से पेश आ रहे हैं। लेकिन यह खुलेआम नियम की धज्जियां उड़ा रहे हैं। उन्हें रोकने वाला कोई नहीं है।