महराजगंज: सांप्रदायिक पोस्ट करना युवक को पड़ा महंगा, मुकदमा दर्ज

डीएन ब्यूरो

कोरोना वायरस की महामारी अभी थमने का नाम नहीं ले रही है और कुछ लोग सांप्रदायिक माहौल खराब करने में लगे हुए है। ऐसे लोगों पर प्रशासन तेजी से शिकंजा कस रहा है। डाइनामाइट न्यूज़ एक्सक्लूसिव:

फाइल फोटो
फाइल फोटो


महराजगंज: जिले के कोल्हुई कस्बे के एक युवक को पुलिस ने फेसबुक पर सांप्रदायिक माहौल खराब करने के जुर्म में गिरफ्तार किया है। कोरोना वायरस के कहर के बीच सोशल मीडिया पर अफवाहों और भड़काऊ पोस्ट करने वालों पर प्रशासन की सख्त नजर है।

यह भी पढ़ें: बड़ी खबर: कोरोना वायरस के कहर ने महराजगंज जिले को भी लिया अपनी चपेट में, 6 मरीज मिलने से मचा हड़कंप

यह भी पढ़ें | LockDown in Maharajganj: जिलाधिकारी का सख्त निर्देश, दो के बजाए एक ही शिफ्ट में खुलेगी दुकान


सोशल मीडिया पर आए दिनों सांप्रदायिक माहौल को खराब करने के पोस्ट पर प्रशासन पूरी तरह सख्त है और इस तरह के पोस्ट करने वालो के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।


प्रशासन की सोशल मीडिया पर गलत सूचना फैलाने वालों, सांप्रदायिक माहौल खराब करने वाले पोस्टों पर प्रशासन पूरी तरह से नजर गड़ाए हुए है।

यह भी पढ़ें | LockDown in Maharajganj: लॉकडाउन के दुसरे दिन मुख्य मार्गों पर दिखा सन्नाटा, घरों से बाहर नहीं निकले लोग

यह भी पढ़ें: जिलाधिकारी डा. उज्ज्वल कुमार डाइनामाइट न्यूज़ पर LIVE: तबलीगी जमात में शामिल लोगों पर दर्ज हुआ मुकदमा


इस मामले में एसआे कोल्हुई रामसहाय चौहान ने बताया कि युवक ने सांप्रदायिक माहौल को खराब करने वाला पोस्ट किया था। कोल्हुई निवासी देवानंद नामक युवक के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।










संबंधित समाचार