Site icon Hindi Dynamite News

महराजगंज: बाइक चोरी की FIR दर्ज कराने गया था पीड़ित, पुलिस ने डांट-फटकार लगाकर थाने से भगाया

सुर्खियों में रहने वाली पुलिस बाइक चोरी की घटनाओं को रोकने में नाकाम हो रही है। इसी बीच एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। बाइक चोरी की एफआईआर लिखाने गये पीड़ित को पुलिस ने थाने से डांटकर भगा दिया। पढिये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
महराजगंज: बाइक चोरी की FIR दर्ज कराने गया था पीड़ित, पुलिस ने डांट-फटकार लगाकर थाने से भगाया

कोल्हुई (महराजगंज): कोल्हुई थाना पुलिस का नया कारनामा सामने आया है।  क्षेत्र में बढ़ती बाइक चोरी की घटनाओं को रोकने में असफल पुलिस अब पीड़ितों पर ही रौब झाड़ने लगी है। बाइक चोरी की एफआईआर दर्ज कराने के लिए थाने पहुंचे पीड़ित को पुलिस फटकार लगाकर थाने से वापस भेज दिया।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक कोल्हुई थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सोनचिरैया निवासी अश्विनी राय पुत्र दुर्गविजय राय की बाइक 27 मार्च को कोल्हुई के फुलपुर रोड से चोरों ने उड़ा दी थी। काफी खोजबीन करने के बाद  जब बाइक नहीं मिली तो पीड़ित ने थाने पर लिखित शिकायत दी। पीड़ित ने थानेदार कोल्हुई रामसहाय चौहान पर आरोप लगाया कि एफआईआर लिखने के बजाय उन्होंने पीड़ित थाने से भगा डांटकर भगा दिया और एफआईआर लिखने से साफ मना कर दिया।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता ने जब इस मामले में पुलिस से बात की तो पुलिस ने उलटा आरोप लगात ेहुए पीड़ित को नशैड़ी और पियक्कड़ बताया। 

बता दें कि कोल्हुई थाना क्षेत्र से दर्जनों बाइक बीते कई महीनों से गायब हुई है। क्षेत्र से गायब हुई किसी भी बाइक को कोल्हुई पुलिस बरामद करने में नाकाम रही है। कोल्हुई थानेदार रामसहाय चौहान का ट्रांसफर हो जाने के बाद भी थाने पर बना रहना कस्बे में चर्चा का विषय बना हुआ है। 

Exit mobile version