महराजगंज: सदर कोतवाली के उसरहवा नर्सरी में नकली शराब बनाने की अवैध फैक्ट्री पर पुलिस ने छापेमारी की। पुलिस ने छापेमारी में 145 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ 3 शराब भट्ठी और 6 कुन्तल नहल बरामद किया, जिसे मौके पर ही नष्ट कर दिया गया।
पुलिस ने भारी मात्रा में नकली शराब बनाने के उपकरणों के साथ इस अवैध फैक्ट्री का संचालन करने वाले 3 अभियुक्तों को भी गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्तों में सुरेश साहनी (निवासी भिटौली), विमला (निवासी उसरहवा नर्सरी) और बरसाती देवी निवासी उसरहवा नर्सरी है। कोतवाल सदर के नेतृत्व में की गयी इस छापेमारी में 2 महिला पुलिस कर्मी समेत कुल 11 जाबांज पुलिसकर्मी सम्मिलित रहे।

