Site icon Hindi Dynamite News

महराजगंज: सड़क सुरक्षा जागरूकता के लिये निकाली बाइक रैली, एसपी ने दिखाई हरी झण्डी

महराजगंज में सड़क दुर्घटनाओं से बचने के लिये पुलिस कर्मियों ने मोटरसाइकिल रैली निकालकर रोड यूजर्स को जागरूक किया गया और जनता से यातायात नियमों का पालन करने की अपील की गयी। पूरी खबर..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:

महराजगंज: पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सामने रोड सेफ्टी चैलेन्ज के तहत पुलिस कर्मियों ने मोटरसाइकिल रैली निकालकर लोगों को जागरूक किया। इसके साथ ही सड़क दुर्घटनाओं से बचने कि लिए लोगों को कई जानकारियां भी दी गई।

रोड सेफ्टी कार्यक्रम के दौरान मोटरसाइकिल चालकों और सवारों दोनों को हेलमेट लगाने की अनिवार्यता भी समझाई गयी साथ ही शराब पीकर गाड़ी न चलाने की अपील भी की गयी। तेज गति से वाहन चलाने के दुष्परिणामों से भी रोड यूजर्स को अवगत कराया गया।

मोटरसाइकिल रैली को महराजगंज के पुलिस अधीक्षक आरपी सिंह ने हरी झण्डी दिखा कर रवाना किया।  इसमें सीओ सदर, सदर कोतवाल समेत सभी चौकी इंचार्ज और महिला एसआई और पुलिस कर्मी मौजूद रहे।

Exit mobile version