Site icon Hindi Dynamite News

महराजगंज: बाइक चालक को एक माह बाद महंगी पड़ी लापरवाही, पुलिस ने की ये कार्रवाई, जानिये पूरा मामला

एक बाइक सावर को लापरवाही से गाड़ी चलाना महंगा पड़ा। सब्जी बेच कर अपने घर वापस आ रहे व्यक्ति को टक्कर मारने वाले बाइक सवार के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
महराजगंज: बाइक चालक को एक माह बाद महंगी पड़ी लापरवाही, पुलिस ने की ये कार्रवाई, जानिये पूरा मामला

महराजगंज: एक बाइक सवार को सड़क पर लापरवाही आखिरकार महंगी पड़ गई है। सब्जी बेचकर घर लौट रहे साईकल सवार को टक्कर मारने के आरोप में पुलिस ने बाइक वाले के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने यह केस लगभग एक माह दर्ज किया। 

डाइनामाइट न्यूज़ सवांददाता के मुताबिक कोतवाली थानलक्षेत्र के पड़री ग्राम सभा के उपेन्द्र पुत्र वन्शी ने पुलिस को दी गई तहरीर में लिखा कि 24 मई को मोटर साइकिल (सं यू0पी0 56 ए0एन0 4781) चालक ने उसके पिता को सड़क पर टक्कर मार दी थी। बाइक सवार लापरवाही से बाइक चला रहा था। टक्कर से उसके पिता घायल हो गये थे।

उपेन्द्र का कहना है कि सड़क हादसे में गम्भीर रूप से घायल उनके पिता को सदर अस्पताल के डाक्टरों द्वारा तत्काल रेफर कर दिया गया। बेहतर इलाज के लिए उन्हें रचित हास्पिटल गोरखपुर में भर्ती कराया गया। जहां से तीन दिन बाद केएमसी डिजिटल हास्पिटल महराजगंज में भर्ती कराया गया। जहाँ उसके पिता का इलाज अभी भी चल रहा है।

तहरीर में बताया गया कि इलाज में व्यस्त होने के कारण वह हादसे के तत्काल बाद कोतवाली पुलिस को सूचना नहीं दे सका। समय मिलने पर मामले में एक माह बाद तहरीर दी गई। तहरीर मिलने पर कोतवाली पुलिस ने एक अज्ञात के ख़िलाफ़ मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले में आगे की कार्रवाई जारी है।

Exit mobile version