Site icon Hindi Dynamite News

Maharajganj: डाइनामाइट न्यूज़ की खबर का फिर बड़ा असर, लाखों की धोखाधड़ी में फर्जी फाइनेंस कंपनी के खिलाफ पुलिस केस दर्ज

डाइनामाइट न्यूज़ की खबर का फिर एक बड़ा अशर सामने आया है। जनपद में लाखों की ठगी करने वाली फर्जी माइक्रोफाइनेंस कंपनी के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Maharajganj: डाइनामाइट न्यूज़ की खबर का फिर बड़ा असर, लाखों की धोखाधड़ी में फर्जी फाइनेंस कंपनी के खिलाफ पुलिस केस दर्ज

कोल्हुई (महराजगंज): जन सरोकारों से जुड़ी खबरों के अव्वल डाइनामाइट न्यूज की खबर का एक बड़ा असर फिर सामने आया है। कोल्हुई कस्बे में कई लोगों से की गई धोखाधड़ी के मामले में फर्जी माइक्रोफाइनेंस कंपनी के खिलाफ आखिरकार पुलिस केस दर्ज कर लिया गया। यह कंपनी कई लोगों का खून-पसीना का पैसा लूटकर फरार हो चुकी है। डाइनामाइट न्यूज इस मामले को सक्रियता से उठाता रहा और इससे जुड़े कई वीडियो भी सामने लाता रहा ताकि धोखाधड़ी करने वालों की शिनाख्त आसान हो सके।

जनपद में 300 से अधिक लोगों के साथ लाखो रुपये की धोखाधड़ी करके फरार हुई इस फर्जी कंपनी के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। यह मामला धोखाधड़ी का शिकार बने एक व्यक्ति की शिकायत पर दर्ज किया गया है।

फर्जी माइक्रोफाइनेंस कम्पनी ने महिलाओं का समूह बनाकर उन्हें लोन देने की बात कही थी और उनसे बीमा के नाम पर प्रति व्यक्ति 1521 रुपया वसूला गया। लाखों रूपये इकट्ठा करके कंपनी और उसके कर्मचारी फरार हो गए हैं। 

इस फर्जीवाड़ा के जाल में सिद्धार्थनगर जिले समेत, कोल्हुई, सोनौली,नौतनवा थाना क्षेत्र के लगभग 300 से 400 लोग शिकार हुए हैं।

फर्जी माइक्रोफाइनेंस कंपनी के जाल में फंसे सोनौली कोतवाली क्षेत्र के जारा गांव के निवासी रामलाल व अन्य की तहरीर पर कोल्हुई पुलिस ने मुकदमा संख्या 103/21धारा 419,420,406 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Exit mobile version