परतावल (महराजगंज): श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के डायल 100 पर सोमवार दोपहर 3 बजे के करीब एक लड़की की कॉल ने सबको सकते में डाल दिया है। काल करने वाली लड़की ने अपना नाम सूफिया बताया और कहा मुझे किसी ने किडनैप करके गोरखपुर रोड पर एक मदरसे के सामने किसी घर के अंदर बने कमरे में रखा है।
इस सूचना के बाद श्यामदेउरवा पुलिस और डायल 100 की टीम मौके पहुंची और दर्जनों घरों की तलाशी ली लेकिन लड़की का कोई सुराग हाथ नही लगा।
श्यामदेउरवा थाने के SI स्वतन्त्र सिंह उस लड़की से फ़ोन पर बात करते रहे लेकिन लड़की ने अपना डिटेल सही नही बताया और कुछ समय बाद लड़की का फ़ोन भी बंद हो गया।
खबर लिखे जाने तक यह तय नही हो पाया कि यह काल सही थी या झूठी।
इस बारे में श्यामदेउरवा के थानेदार रामपाल यादव ने कहा की जांच जारी है और हम लोग सही तस्वीर का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं।