महराजगंज: जनपद के पुलिस महकमे से डाइनामाइट न्यूज़ पर इस समय एक बड़ी खबर है। जनपद के तीन थानों में नये थानेदारों की नियुक्ति की गई है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक जनपद के कोठीभार, कोल्हुई और बरगदवा थानों में नये थानेदार की नियुक्ति की गई है।
ट्रांसफर सूची
1. सतेन्द्र कुमार राय को साइबर सेल से थाना कोठीभार का नया थानेदार बनाकर भेजा गया है।
2. स्वतंत्र कुमार सिंह को कोल्हुई से बरगदवा थाना का थानेदार बनाकर भेजा गया है।
3. दिनेश कुमार को बरगदवा से कोल्हुई का नया थानेदार बनाकर भेजा गया है।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार कोठीभार थाने का थानेदार रहे सुनील राय का तबादला गैर जनपद हो हुआ है।
आज क्राइम मीटिंग है, इसके बाद बार्डर से सटे थानों पर लंबे समय से तैनात कुछ थानेदारों को भी हटाये जाने की चर्चा है।