Site icon Hindi Dynamite News

महराजगंज: एसपी ने दी सख्त हिदायत, जनता के साथ मित्रवत व्यवहार करें थानेदार

पुलिस अधीक्षक आर.पी. सिंह ने पुलिस लाइन में क्राइम मीटिंग के दौरान जिले के थानेदारों और पुलिस कर्मियों को सख्त हिदायत दी। एसपी ने कहा कि शासन की मंशा के खिलाफ काम करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने थानेदारों को जनता के साथ मित्रवत व्यवहार करने के भी निर्देश दिये।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
महराजगंज: एसपी ने दी सख्त हिदायत, जनता के साथ मित्रवत व्यवहार करें थानेदार

महराजगंज: पुलिस अधीक्षक आर. पी. सिंह ने पुलिस लाइन में जिले के थानेदारों समेत अपने सभी मातहतों के साथ क्राइम मीटिंग में पुलिस कर्मियों को कई सख्त हिदायतें दीं। खचाखच भरे हाल में एसपी के कड़क तेवरों से थानेदारों के पसीने छुटने लगे। मीटिंग के दौरान एसपी ने कहा कि शासन की मंशा के खिलाफ काम करने वाले थानेदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी। कप्तान ने महिला थाने की थानेदार की कायदे से खबर ली।उन्होंने सभी थानेदारों को जनता के साथ मित्रवत व्यवहार करने की भी हिदायत दी।

यह भी पढ़ें: महराजगंज: डीएम और एसपी की मौजूदगी में जिला जज भोपाल सिंह को दी गयी विदाई

 

एक अच्छी बात यह रही कि पुलिस अधीक्षक ने मीटिंग में सभी थानेदारों से उनकी परेशानियों को भी जाना उन्होंने कई लंबित मामलों में संबंधित थानेदारों से कार्य प्रगति की रिपोर्ट भी मांगी। 

यह भी पढ़ें: महराजगंज: तहसील दिवस पर जनसमस्याओं के निस्तारण के आदेश

मीटिंग का दृश्य

 

एसपी ने कहा कि त्योहारों के बाद सबके सामने निकाय चुनाव की बड़ी जिम्मेदारी है। चुनाव को शांति पूर्वक और निष्पक्ष तरीके से सम्पन्न कराना सबकी पहली प्राथमिकता होगी। इस मीटिंग में सीओ सदर मुकेश प्रताप सिंह, एलआईयू इंस्पेक्टर ओपी सिंह समेत सभी थानेदार मौजूद रहे।

Exit mobile version