Site icon Hindi Dynamite News

महराजगंज की बड़ी ख़बर: हिन्दू युवा वाहिनी के जिला सहप्रभारी समेत 2 पर दर्ज हुआ केस, रात से बैठाये गए निचलौल थाने में

महराजगंज में पंचायत चुनाव के लिये हो रही वोटिंग से चंद घंटों पहले हिन्दू युवा वाहिनी के पुराने नेता और जिला सहप्रभारी समेत दो पर पुलिस केस दर्ज किया गया है। पढिये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
महराजगंज की बड़ी ख़बर: हिन्दू युवा वाहिनी के जिला सहप्रभारी समेत 2 पर दर्ज हुआ केस, रात से बैठाये गए निचलौल थाने में

महराजगंज: पंचायत चुनाव के लिये जनपद में चल रही वोटिंग से चंद घंटों पहले हिन्दू युवा वाहिनी के नेता और जिला सहप्रभारी समेत दो पर निचलौल थाने में केस दर्ज किया गया है। केस दर्ज किये जाने के अलावा इन दोनों को रात भर थाने में ही बैठाकर रखा गया। दोनों की गिरफ्तारी से हड़कंप मच गया। पुलिस ने दोनों पर धमकी देने समेत अन्य धाराओं में मामले दर्ज किये हैं। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता से बातचीत में निचलौल के थानेदार निर्भय सिंह ने बताया कि ठूठीबारी क्षेत्र के एक मनरेगा के कर्मचारी को फोन पर धमकी देने के मामले में हिन्दू युवा वाहिनी के जिला सह प्रभारी और मनोनीत सभासद नृपेंद्र विक्रम सिंह और मनोनीत सभासद गिरजेश अग्रवाल के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

पुलिस के मुताबिक दोनों के खिलाफ आईपीसी 507 के तहत फोन पर धमकी देने और 151 का केस दर्ज किया गया। दोनों को बीती रात से ही थाने में बैठाया गया है।

दोनों नेताओं की गिरफ्तारी से उनके समर्थकों और संगठन में हड़कम्प मच गया है। डाइनामाइट न्यूज़ को सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आज दोनों को निचलौल पुलिस अदालत में पेश कर सकती है।  

Exit mobile version