महराजगंज: महराजगंज कोतवाली पर जनता का ग़ुस्सा फूट पड़ा है। महराजगंज-फ़रेंदा मुख्य मार्ग जाम कर दिया गया है। चार दिन पहले पचास लाख की फिरौती के लिये अपहरण किये गये 6 साल के मासूम पीयूष गुप्ता की हत्या कर दी गयी है।
हत्या से नाराज़ जनता ने जाम लगा भारी नारेबाज़ी कर रही है। पुलिस के हाथ-पाँव फूल गए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस ने फ़र्ज़ी खुलासा किया है और ग़लत तरीक़े से मासूम के 14 साल के नाबालिग चाचा को फँसाया है और असली अपराधी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं।
ग्रामीण सीएम को बुलाने की माँग पर अड़े हैं।

