Site icon Hindi Dynamite News

महराजगंज कोतवाली पर फूटा जनता का ग़ुस्सा, सड़क जाम, अपहृत 6 साल के मासूम पीयूष गुप्ता की हत्या से भड़के ग्रामीण, पुलिसिया खुलासे से नाराज़

6 साल के मासूम पीयूष गुप्ता की अपहरण के बाद हुई हत्या से लोगों में भारी आक्रोश है। इसी मामलें के लेकर अब कोतवाली पर जनता का गुस्सा फूट पड़ा है। आक्रोशित लोगों ने महराजगंज-फ़रेंदा मुख्य मार्ग जाम कर दिया गया है। डाइनामाइट न्यूज़ की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
महराजगंज कोतवाली पर फूटा जनता का ग़ुस्सा, सड़क जाम, अपहृत 6 साल के मासूम पीयूष गुप्ता की हत्या से भड़के ग्रामीण, पुलिसिया खुलासे से नाराज़

महराजगंज: महराजगंज कोतवाली पर जनता का ग़ुस्सा फूट पड़ा है। महराजगंज-फ़रेंदा मुख्य मार्ग जाम कर दिया गया है। चार दिन पहले पचास लाख की फिरौती के लिये अपहरण किये गये 6 साल के मासूम पीयूष गुप्ता की हत्या कर दी गयी है।

हत्या से नाराज़ जनता ने जाम लगा भारी नारेबाज़ी कर रही है। पुलिस के हाथ-पाँव फूल गए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस ने फ़र्ज़ी खुलासा किया है और ग़लत तरीक़े से मासूम के 14 साल के नाबालिग चाचा को फँसाया है और असली अपराधी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं।

ग्रामीण सीएम को बुलाने की माँग पर अड़े हैं।

Exit mobile version