Site icon Hindi Dynamite News

महराजगंज: नाली निर्माण के लिए खोदे गये गड्ढे को ग्रामीणों ने बताया मौत का कुआं, राहगीर भी भयभीत, देखिये क्या बोल रही जनता

महराजगंज जनपद के बृजमनगंज थाना क्षेत्र में जिम्मेदारों की बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है। यहां नाली निर्माण के लिए खोदा गया गड्ढा ग्रामीणों के लिए मौत का कुआं जैसा साबत हो रहा है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
महराजगंज: नाली निर्माण के लिए खोदे गये गड्ढे को ग्रामीणों ने बताया मौत का कुआं, राहगीर भी भयभीत, देखिये क्या बोल रही जनता

महराजगंज: जनपद के बृजमनगंज थाना क्षेत्र में गांव के विकास कार्यों का दंभ भरने वाले जिम्मेदारों की बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है। यहां नाली निर्माण के लिए खोदे गये एक गड्ढे ने ग्रामीणों के लिए नई मुसीबत पैदा कर दी है। यह गड्ढ़ा राहगीरों के लिये भी बड़ा जोखिम बन गया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह मौत का कुआं है, जिसमे अनजाने में कोई भी गिरकर बड़े हादसे का शिकार हो सकता है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक बृजमनगंज थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत नौसागर के टोला कुंआडाडी में शासन प्रशासन की अनदेखी और ग्राम पंचायतों में जनप्रतिनिधि भारी लापरवाही से लोग भयभीत हैं। यहां काफी दिनों से नाली निर्माण के लिए गड्ढा खोदकर छोड़ दिया गया है। इसके चलते क्षेत्र के लोगों को निस्तरी में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।

डाइनामाइट न्यूज़ से बातचीत में लोगों ने बताया कि ग्राम प्रधान व सेक्रेटरी द्वारा घर के सामने काफी चौड़ा नाले और सफाई के नाम पर गड्ढा खोदकर छोड़ दिया गया है। इसके लिये 45000 रुपये का भुगतान भी करा लिया गया। लेकिन नाली निर्माण का काम आज भी अधूरा है और गड्ढ़ा लोगों के लिये नई मुसीबत बन गया है।

गड्ढ़ा के कारण यहां से गुजरने वाले लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है। ग्रामीणों का कहना है कि जब इस विषय में ग्राम प्रधान को टेलीफोन कर बात की गई तो उन्होंने कहा कि यह उनका काम नहीं है।

Exit mobile version