महराजगंज: बाघ संरक्षण माह पर महराजगंज के एक निजी स्कूल में वन्यजीव के फोटोग्राफ प्रदर्शनी का हुआ आयोजन। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवान ने फीता काटकर शुभारम्भ किया।
इस दौरान मुख्य वन संरक्षक मनीष सिंह ने बाघों के संरक्षण के लिए बनाये गए नियमों और इसके संबंधित जानकारी बच्चों से साझा की। वहीं पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह ने भी बच्चों को वन्यजीव व वन संरक्षण के जीवन में महत्त्व को बताया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह, मुख्य वन संरक्षक मनीष सिंह, विद्यालय प्रशासन और वन विभाग के टीम उपस्थित रहे।