महराजगंज: विशालकाय अजगर को देख आपके भी उड़ा जाएंगे होश, ग्रामीणों में मचा हड़कंप, देखिये VIDEO

महराजगंज में बुधवार को एक विशालकाय अजगर को देख ग्रामीणों के होश उड़ गये और पूरे क्षेत्र में भारी हड़कंप मचा रहा। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 5 January 2022, 5:03 PM IST

फरेंदा (महराजगंज): विकास खण्ड फरेंदा के ग्राम सभा फरेंदा खुर्द में बुधवार को एक विशालकाय अजगर को देख ग्रामीणों में भारी दहशत मच गई। करीब 5 फुट लम्बे अजगर को देखने के लिये दहशत के साथ ग्रामीणों की भारी भीड़ भी जुटी। इस दौरान पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा रहा। 

बुधवार को फरेंदा खुर्द में अजगर निकलने की सूचना मिलते ही क्षेत्र के सैकड़ों ग्रामीण इकट्ठा हो गए। ग्रामीणों ने  वन विभाग को सूचित किया। ग्रामीणों ने भी अजगर को पकड़ने की कोशिश की लेकिन वे विशाल अजगर के सामने बेबस नजर आये।

ग्रामीणों द्वारा सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुँची और ग्रामीणों की मदद से अजगर को पकड़ अपने साथ ले गयी। वन विभाग ने बाद में अजगर को जंगल में छोड़ दिया। 

Published : 
  • 5 January 2022, 5:03 PM IST

No related posts found.