Site icon Hindi Dynamite News

महराजगंज: गुलाब का फूल देकर कहा- प्लीज, पद्मावत फिल्म न देखें

सुप्रीम कोर्ट से रिलीज के लिये हरी झंडी मिलने के बावजूद भी पद्मावत फ़िल्म के खिलाफ विरोध-प्रदर्शनों का सिलसिला जारी है। यहां के कुछ लोगों ने पद्मावत का विरोध करने का एक अनोखा तरीका खोज निकाला है।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:

महराजगंज: अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के जिलाध्यक्ष प्रह्लाद सिंह के नेतृत्व में शहर के सक्सेना चौराहे पर संजय लीला भंसाली का पुतला फूंका गया और वहां से गुजरते लोगों को गुलाब का फूल देकर फिल्म पद्मावत न देखने की गुजारिश की गयी। इस मौके पर क्षत्रिय महासभा के लोगों ने जनता से 25 जनवरी को भारत बन्द में सहयोग करने की भी अपील की। 

लोगों को गुलाब का फूल देते प्रदर्शनकारी

 

अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ने संजय लीला भंसाली पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने इस फिल्म के जरिये हमारे इतिहास को तोड़-मरोड़ कर पेश किया है, जिसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।  

 

फिल्म के विरोध में प्रदर्शन

क्षत्रिय महासभा के जिलाध्यक्ष प्रह्लाद सिंह ने कहा कि इस तरह से धर्म को आहत करने का जो काम किया जा रहा है, उसे क्षत्रिय समाज बर्दाश्त नहीं करेगा। प्रदर्शन करने वालों में विजय बहादुर सिंह, चन्द्रशेखर सिंह, बलराम शाही समेत दर्जनों लोग उपस्थित रहे।

 

Exit mobile version