Site icon Hindi Dynamite News

महराजगंज VIDEO: बारिश ने खोली प्रशासनिक दावों की पोल, भारी जलजमाव से लोगों का बाहर निकलना दूभर

जिले में हुई तेज बारिश ने प्रशासनिक दावों की पोल खोलकर रख दी है। नालियां जाम होने के कारण कई क्षेत्रों में भारी जलजमान ने लोगों को बड़े संकट में डाल दिया है। पूरी खबर..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
महराजगंज VIDEO: बारिश ने खोली प्रशासनिक दावों की पोल, भारी जलजमाव से लोगों का बाहर निकलना दूभर

महराजगंज: जिले में बती रात हुई भारी बारिश ने प्रशासनिक दावों की पोल खोलकर रख दी है। नालियां जाम होने के कारण कई क्षेत्रों में भारी जलजमाव के कारण लोगों को कई तरह की परेशानियों से जूझता हुआ देखा गया। पंचायत, प्रशासन और जन प्रतिनिधियों द्वारा अगर इन सब बातों का पहले से ध्यान दिया गया होता तो आज ग्रामीण पानी में आने-जाने को मजबूर नहीं होते। 

ग्राम सभा फरेन्दा खुर्द में टीचर्स कॉलोनी समेत कई क्षेत्रों में भारी जलजमाव होने से लोगों का बाहर निकलना और काम के लिये कहीं आना-जाना दूभर हो गया है।  नालियां जाम होने से क्षेत्र की कई जलमग्न हो गये हैं और लोगों के घरों के अंदर तक गंदा पानी पहुंच गया है। 

जलजमाव के कारण सामने आयी तस्वीरों ने प्रशासनिक लापरवाही की पोल खोल दी है और विकास के दावों को पूरी तरह खारिज कर दिया है। बारिश के बाद के परिदृश्य बतातें हैं कि  बारिश से पूर्व गांव की नालियों की साफ-सफाई,  मरम्मत और जल निकासी की व्यवस्था नहीं की गई थी।

फरेंदा खुर्द के टीचर्स कॉलोनी के लोगों का जीना काफी दुश्वार हो गया है। सड़कों पानी लोगों को घरों तक जा पहुंच गया है। लोगों ने बताया कि नालियों की साफ सफाई व मरम्मत के लिए ग्राम प्रधान से कई बार शिकायत की गई थी। लेकिन उन्होंने इस तरफ कोई ध्यान नहीं दिया। जिससे आज पूरे मोहल्ले में जलजमाव और गंदगी फैली हुई दिखाई दे रही है। 

जनता इंटर कॉलेज के पास सड़क पर भारी जल-जमाव हुआ है। सड़क में काफी बड़े-बड़े गड्ढे हैं और इन्हीं गड्ढों में ईटों के टुकड़े डाल दिये गये हैं। जिससे राहगीर आए दिन उसमें गिरकर घायल हो रहे हैं। इस मामले को लेकर ग्रामीणों में काफी रोष है। जलजमाव व गंदगी से महामारी फैलने की आशंका भी बढ गयी है, जिससे लोगों में भारी भय और आक्रोश है। 
 

Exit mobile version