महराजगंज: डॉक्टरों की लापरवाही से बीमार पड़ा स्वास्थ्य केंद्र, मरीज परेशान-लोग आक्रोशित
बीमार पड़ी स्वास्थ्य सेवाओं को सुधारने में जुटी सरकार के सामने उसके ही कर्मचारी बड़ी चुनौती बनते जा रहे है, जिसका खामियाजा मरीजों को भुगतना पड़ रहा है। डाइनामाइट न्यूज की इस एक्सक्लूसिव रिपोर्ट में पढ़ें डॉक्टरों की लापरवाही से एक ऐसे ही बीमार पड़े अस्पताल की कहानी..
महराजगंज: बीमारु स्वास्थ्य सेवाओं को सेहतमंद बनाने में जुटी सरकार की योजनाओं को विभागीय कर्मचारी ही पलीता लगा रहे है। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में तैनात कर्मचारियों और डॉक्टरों की लापरवाही का खामियाजा मरीजों को भुगतना पड़ा रहा है। प्रशासन के सख्त निर्देशों के बावजूद भी स्वास्थय कर्मी सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं।
यह भी पढ़ें: महराजगंजःसिसवा में बिजली विभाग के अधिकारियों के खिलाफ प्रदर्शन जारी, फूंका पुतला
ताजा मामला परतावल ब्लाक श्यामदेउरवां में स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का है। जहां स्वास्थय केंद्र में तैनात डॉक्टरों की खूब मनमानी चल रही है। श्यामदेउरवा हॉस्पिटल में लगभग 10 गांवों के मरीज इलाज कराने के लिए आते हैं लेकिन अस्पताल के डॉक्टर अक्सर नदारद मिलते हैं।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: दलाल चला रहे जिला अस्पताल, डॉक्टरों को मरीजों की परवाह नहीं
जानकारी के मुताबिक इस हॉस्पिटल के खुलने का समय सुबह 8:00 से दोपहर 2:00 बजे तक है, लेकिन डॉक्टर अक्सर अपने हिसाब से दोपहर 12:00 बजे आते हैं और 1:00 बजे चले जाते हैं। मतलब केवल एक घंटे ही अस्पताल में बैठते हैं, जिसके कारण मरीजों को मायूस होकर लौट जाना पड़ता है। डॉक्टरों की मनमानी को लेकर ग्रामीणों में काफी आक्रोश है।
यह भी पढ़ें: महराजगंज: पीआरडी जवानों ने जनपद मुख्यालय पर दिया धरना
इस मामले पर डाइनामाइट न्यूज़ ने जब सीएमओ महराजगंज क्षमा शंकर पाण्डेय से बातचीत की तो उन्होंने कहा कि मामले की जांच कराई जायेगी।
जांच कब तक होगी और रिपोर्ट कब सामने आयेगी, अभी इसका तो कोई पता नहीं, लेकिन बड़ा सवाल यह है कि आखिर मरीजों को कब तक परेशानियों से जूझना पड़ेगा?