महराजगंज: दलालों संग बैठते डॉक्टर, फर्जी वार्ड बॉय लिखते हैं दवा
सरकारी जिला अस्पताल में कुछ डॉक्टरों की शह पर फर्जी वार्ड बॉय मरीजों से उनकी पर्ची जबरन ले लेते हैं और बाहरी दवा लिखवाते हैं।
महराजगंज: सरकारी अस्पतालों की दवा से मरीजों को फायदा नहीं मिलने की शिकायतें सामने आती रहती है। इसकी असलियत जानकर आप भी हैरान हो जायेंगे। महराजगंज के सरकारी जिला अस्पताल में कुछ डॉक्टरों की शह पर फर्जी वार्ड बॉय मरीजों से उनकी पर्ची जबरन ले लेते हैं और बाहरी दवा लिखवाते हैं।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: जिला अस्पताल में भिड़े डॉक्टर और काउंसलर, बंद कमरे में हुई हाथापाई, मची अफरा-तफरी, जानिये पूरा मामला
कई मरीजों की शिकायत है कि यहां के डॉक्टर दलालों को अपने साथ बैठाते हैं और कतार में इलाज के लिए खड़े मरीजों से उनका पर्ची जबरन छीन कर डॉक्टर से बाहरी दवा लिखवाते हैं। यदि कोई मरीज पूछता है तो दलाल कहते हैं कि हम लोग डॉक्टर साहब के घर पर काम करते हैं। महराजगंज जिला अस्पताल में खुद को वार्ड बॉय बताते हुए बाहरी दवा देने और मरीजों को झूठी संतुष्टि दिलाना इनका रूटीन का काम बन गया है। जो दलाल अपने आप को कुछ डॉक्टर के शह पर फर्जी वार्ड बॉय बन बैठे हैं, उन्हें सरकार और डॉक्टरों की भी शह प्राप्त है।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: इलाज के नाम पर लूट का अड्डा बना जिला अस्पताल, सरकारी आवास पर इलाज कर रहे डॉक्टर..
सरकार द्वारा जो बजट हर वर्ष मरीजों के ईलाज और सरकारी अस्पतालों में सुविधाओं पर खर्च होता है, उन पर ये कुछ मुट्ठी भर डॉक्टर और उनसे मिले हुए दलाल पानी फेर रहे है।