पनियरा (महराजगंज): जिले में आए दिन बैंक के पास से बाइक चोरी होने की खबरे आती रहती हैं। साथ ही बैंकों से पैसे निकालने वाले ग्रामीणों पर भी असामाजिक तत्वों की नजर रहती है। इसी को लेकर पनियरा थाने की पुलिस ने बैंक और उनके बाहर आकस्मिक निरीक्षण अभियान चलाया।
महराजगंज के पनियरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस ने सोमवार को आकस्मिक चेकिंग अभियान चलाया। पुलिस ने स्टेट बैंक, पंजाब नेशनल बैंक आदि पर पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था की जांच पड़ताल की।
साथ ही बैंक के बाहर वाहन खड़ा करने वाले लोगों को लॉक करने की सख्त हिदायत दी। साथ ही जिन लोगों का बैंक में काम पुरा हो जाए वह भी बिना किसी जरूरत के बैंक में न रहें।