फरेन्दा(महराजगंज): फरेन्दा थाना क्षेत्र के गोपलापुर शाह निवासी महेश पुत्र रामचंद्र की बिजली की तार की चपेट में आने से बुधवार को मौत हो गई है। उनकी उम्र 28 है।
डाइनामाइट न्यूज़ के संवावदाता के मुताबिक कम्हरिया गांव के पास महेश की इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान है। यहां वो चार पहिया वाहनों में बिजली आदि की मरम्मत का काम करते थे।
इसी दौरान वह ऊपर से गुजरे 11 हजार हाईबोल्टेज बिजली की तार के चपेट में आ गये। घटना के बाद परिजनों ने उन्हें इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनकटी में भर्ती करवाया, जहां चिकित्सकों ने चिकित्सकीय परीक्षण के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। सूचना के बाद मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

