महराजगंज: नौतनवा में महिला की मौत पर ग्रामीणों का जबरदस्त हंगामा, सड़क जाम, नारेबाजी, जानिये क्यों हुआ बवाल

महराजगंज जनपद के नौतनवा के एक गांव में महिला की मौत पर ग्रामीणों ने भयंकर हंगामा काटा है। थाने जाने वाले रास्ते को जाम कर नारेबाजी करने लगे। डाइनामाइट न्यूज पर पूरी खबर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 29 June 2023, 6:08 PM IST

महराजगंज: नौतनवा थाना क्षेत्र के गांव बैरवा जंगल टोला भरपुरवा निवासी एक महिला की मौत के बाद ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया। मृतक महिला के मायके वालों ने नौतनवा थाने के सामने सड़क पर शव रखकर मामले में कार्रवाई की मांग करने लगे। इस दौरान जमकर नारेबाजी हुई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्काल रोड से जाम हटवाया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार नौतनवां थाना क्षेत्र के गांव बैरवा जंगल टोला भरपुरवा निवासी विंध्यवासिनी उम्र लगभग 30 वर्ष सीढ़ी से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गईं थीं। परिजन तत्काल इलाज के लिए अड्डा बाजार ले गए। वहां से महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रतनपुर ले गए, जहां से चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। महिला की स्थिति को देखते हुए वहां से भी चिकित्सकों ने उसे मेडिकल कालेज गोरखपुर रेफर कर दिए। 

महिला सुधार न होने पर परिजन इलाज के लिए भैरहवा नेपाल ले गए जहां चिकित्सकों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। मृतक महिला के परिजनों ने इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया। परिजनों ने आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की और इसी मांग को लेकर नारेबाजी और हंगामा किया। 

Published : 
  • 29 June 2023, 6:08 PM IST

No related posts found.