महराजगंज: नववर्ष की पूरा संध्या पर जहां देश और दुनिया के लोग नये साल के स्वागत की तैयारियों में जुटे थे, वहीं जनपद के मुख्य चौराहे पर मौके पर एक दृश्य ने सभी को हैरत में डाल दिया। दरअसल, नये साल पर दो पक्षों में बीच सड़क पर जबरदस्त मारपीट की घटना सामने आयी है। सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि आपस में लड़ रहे इन दोनों पक्षों ने मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी की एक भी न सुनी। इस घटना का एक्सक्लूसिव वीडियो केवल आप डाइनामाइट न्यूज़ पर देख सकते हैं।
महराजगंज के मुख्य चौराहे पर मारपीट की यह घटना तब हुई, जब सड़क पर मोटरसाइकिल और कार में मामूली टक्कर हुई। इस टक्कर के बाद मोटरसाइकिल और कार वाला व्यक्ति बीच सड़क पर ही भिड़ने लगा। इस दौरान दोनों के बीच जमकर लात-घूसे चले और मारपीट हुई।
हैरान करने वाली बात यह है कि इन दोनों व्यक्तियों की लड़ाई के दौरान मौके पर एक पुलिसकर्मी समेत कई लोग भी मौजूद थे। कुछ लोग जहां लड़ाई का मजा ले रहे थे, वहीं कुछ पुलिसकर्मी समेत कुछ लोग दोनों की लड़ाई भी छुड़वा रहे थे लेकिन लड़ने वालों ने किसी कि एक न सुनी। बाद में लोगों द्वारा बड़ी मशक्कत के बाद मारपीट को बंद कराया गया।

