Site icon Hindi Dynamite News

महराजगंज: रामनवमी पर दुर्गा मंदिर में धूमधाम के साथ मनाया गया प्रभु श्री राम का जन्मोत्सव, देखिये खास वीडियो

आज पूरे देश में राम नवमी की धूम है। महराजगंज नगर के स्थानीय दुर्गा मंदिर परिसर में भी रामनवमी पर भव्य कार्यक्रम आयोजित करके प्रभु श्री राम का जन्मोत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया, देखिए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
महराजगंज: रामनवमी पर दुर्गा मंदिर में धूमधाम के साथ मनाया गया प्रभु श्री राम का जन्मोत्सव, देखिये खास वीडियो

महराजगंज: चैत्र मास शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को आज के दिन ही अयोध्या के राजा दशरथ के पुत्र मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम का जन्म हुआ था। रविवार को नगर के स्थानीय दुर्गा मंदिर परिसर में पूर्व मंत्री सुशील कुमार टिबड़ेवाल के नेतृत्व में रामनवमी के पावन मौके पर एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किय गया और प्रभु श्री राम का जन्म उत्सव धूमधाम से मनाया गया। 

इस अवसर पर स्थानीय मंदिर के पुजारी अवधेश पांडे व अन्य विद्वानों द्वारा विधि विधान से प्रभु श्री राम का जन्म उत्सव कार्यक्रम कराया गया। इस दौरान प्रभु श्री राम की झांकी सजाई गई, मंदिर परिसर को आकर्षक ढंग से सजाया गया था। इस कार्यक्रम में नगर के गणमान्य लोग मौजूद रहे।
 

Exit mobile version