Site icon Hindi Dynamite News

महराजगंज जिले की बड़ी खबर: विवादों के लिए कुख्यात परियोजना निदेशक राजकरन पाल का पीलीभीत तबादला, डीडीओ और डीसी मनरेगा भी जिले से बाहर

विकास भवन से जुड़े तीन बड़े अफसरों को तबादले की बेला में जिले से बाहर कर दिया गया है। डाइनामाइट न्यूज़ एक्सक्लूसिव
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
महराजगंज जिले की बड़ी खबर: विवादों के लिए कुख्यात परियोजना निदेशक राजकरन पाल का पीलीभीत तबादला, डीडीओ और डीसी मनरेगा भी जिले से बाहर

महराजगंज: मनरेगा से लेकर ब्लाक हर जगह भ्रष्टाचार से लबालब खबरें जिले से आती रहीं लेकिन कभी अफसरों का कुच नहीं बिगड़ा वजह जुगाड़ जमकर बोलता था।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक परियोजना निदेशक राजकरन पाल को यहां से हटाकर सुदूर पीलीभीत भेज दिया गया है, यहां जो मलाई पाल ने खायी है उसे पीलीभीत में पचाना आसान नहीं होगा वजह वहां के तेज-तर्रार सांसद वरुण गांधी।

डीसी मनरेगा यानि उपायुक्त श्रम रोजगार अनिल चौधरी को यहां से हटा दिया गया है। उनको जिला विकास अधिकारी गोरखपुर बनाया गया है।

जगदीश त्रिपाठी, जिला विकास अधिकारी को कुशीनगर में परियोजना निदेशक बनाया गया है।

पुराने अफसरों के कार्यकाल में जिले में भ्रष्टाचार का बोलबाला था, अब देखना दिलचस्प होगा कि इन तीनों पर आने वाले नये अधिकारी किस तरह काम करते हैं।

Exit mobile version