Site icon Hindi Dynamite News

महराजगंज: अपर पुलिस अधीक्षक का बनेगा नया आवास, स्वीकृति के लिये शासन को भेजी गई फाइल

यूपी के महराजगंज जनपद के अपर पुलिस अधीक्षक के लिये नये आवास की योजना तेजी से आग बढ़ रही है। इसकी स्वीकृति के लिये अब शासन को फाइल भेजी गई है। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में पढ़िये इससे जुड़े ताजा अपडेट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
महराजगंज: अपर पुलिस अधीक्षक का बनेगा नया आवास, स्वीकृति के लिये शासन को भेजी गई फाइल

महराजगंज:  अपर पुलिस अधीक्षक के नये आवास के लिए अब मुख्यालय में जमीन का आवंटन भी लगभग पक्का कर लिया गया हैं। सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो अपर पुलिस अधीक्षक को उनका नया आवास जल्द मिल जायेगा। इसके निर्माण के लिए 70 लाख रुपये बजट की फ़ाइल शासन को मंजूरी के लिए भेजी गई है। 
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक अपर पुलिस अधीक्षक का कोतवाली के पास स्थित पुराना आवास जर्जर हो गया है। उसकी मरम्मत भी हो गई है लेकिन अभी उसमें कोई रह नही रहा है। 

अपर पुलिस अधीक्षक अभी पीडब्लूडी के डाक बंगले में ही रात्रि निवास कर रहे है। इनके आवास के लिए मुख्यालय मंदिर के सामने की जमीन देख ली गई है। जमीन आवंटन की प्रक्रिया भी अंतिम चरण में पहुंच चुकी है।

बताया जाता है कि नये आवास के निर्माण के लिए अब केवल शासन की हरी झंडी मिलने की औपचारिकता बाकी रह गई है।

Exit mobile version