महराजगंज: नदी में लापता युवक का दूसरे दिन भी सुराग नहीं, PAC व NDRF ने चलाया सर्च अभियान, टूटी उम्मीदें

मछली पकड़ने के दौरान भौराहिया नदी में डूबने से लापता युवक की दूसरे दिन भी तलाश जारी है। युवक के घर पर मातम पसरा हुआ है। पूरी खबर..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 22 July 2020, 7:17 PM IST

महराजगंज: मछली पकड़ने के दौरान भौराहिया नदी में डूबने से लापता युवक की दूसरे दिन भी तलाश की गयी। ठूठीबारी कोतवाली क्षेत्र का भरवलिया निवासी युवक चंद्रभान कल से लापता है। पीएससी व एनडीआरफ टीम उसकी लगातार तलाश कर रही है लेकिन अभी तक कोई सफलता न मिलने से सभी की उम्मीदें भी खत्म होती जा रही हैं। 

गौरतलब है कि बड़का टोला में बीते दिन गांव के समीप भौराहिया नदी में मछली पकड़ने के दौरान चंद्रभान पुत्र दहारी निवासी भरवलिया पैर फिसलने से नदी में डूब गया था। जिसकी सूचना पर स्थानीय कोतवाली महकमा सहित निचलौल सीओ व एसडीएम ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों के सहायता से खोजबीन शुरू कर दी थी। कल काफी रात होने के कारण सर्च की कार्यवाही रोक दी गयी।

आज सुबह पीएससी व एनडीआरफ टीम की टीम ने मौके पर पहुंचकर युवक क दोबारा खोज शुरू कर दी। पीएससी व एनडीआरफ की टीम ने लगभग 2 किलोमीटर नदी को जाल से छनवया फिर भी उन्हें कामयाबी नहीं मिली।

बुधवार को सुबह से लेकर शाम तक खोज के बाद भी युवक के न मिलने से उसके जिंदा होने की उम्मीदें खत्म सी हो गयी है। युवक के घर और क्षेत्र में कोहराम मचा हुआ है।
 

Published : 
  • 22 July 2020, 7:17 PM IST

No related posts found.