महराजगंज: शारदीय नवरात्रि के पहले दिन ही मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ रही है। सुप्रसिद्ध दुर्गा मंदिर में सुबह से ही भक्त मां का आशीर्वाद लेने के लिए पहुंच रहे हैं। मां दुर्गा के दरबार को शानदार तरीके से सजाया गया है।
फूल मालाओं से सुसज्जित माता का दरबार अनोखा लग रहा है।
फूल माला चढ़ाने के लिए मंदिर के पीछे दुकाने भी सजी हुई है, जहाँ रंग बिरंगे माता को चढ़ाने के लिए चुनरियाँ भी बिक रही है।
नवरात्रि के पहले दिन भक्तों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। नवरात्र का पहला दिन मां शैलपुत्री का दिन माना जाता है।