महराजगंज: पूर्व राष्ट्रपति और भारत रत्न प्रणब मुखर्जी के निधन पर फरेन्दा के आनंद नगर नगर पंचायत में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस मौके पर नगर अध्यक्ष राजेश जायसवाल ने भारत रत्न प्रणव दा के चित्र पर पुष्प अर्पित किये और उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी।
नगर अध्यक्ष राजेश जायसवाल ने पूर्व राष्टट्रपति के निधन को देश के लिये एक अपूरणीय क्षति बताया और सभी से उनके जीवन से प्रेरणा लेने की अपील की।
इस मौके पर अधिशाषी अधिकारी अवध प्रकाश सिंह , सभासद संजय जयसवाल, ध्रुव वर्मा, गौरी यादव, प्रदीप पांडे मोनू, लिपिक वेद प्रकाश गुप्ता ,धीरेंद्र श्रीवास्तव सहित तमाम कर्मचारी बंधु उपस्थित रहे।
पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी का निधन कल दिल्ली के आर्मी अस्पताल में हुआ। वे 84 साल के थे और पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे।