महराजगंज: अधिशासी अधिकारी पर जानलेवा हमला.. अपराधियों के खिलाफ लिया गया ये कठोर फैसला

जिले में एक अधिशासी अधिकारी पर जानलेवा हमले के खिलाफ समाज और प्रशासन से जुड़े लोगों में भारी रोष है। अपराधियों के खिलाफ आज एक अहम निर्णय लिया गया। डाइनामाइट न्यूज रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 5 September 2020, 7:49 PM IST

फरेन्दा (महराजगंज): अधिशाषी अधिकारी नौतनवा वीरेंद्र कुमार राव के ऊपर आपराधिक गतिविधियों में लिप्त कुछ तत्वों द्वारा जानलेवा हमले की नगर पंचायत आनंद नगर में बोर्ड के सदस्यों द्वारा घोर निंदा करते की गयी। इस बैठक में अपराधियों को  जेल भेजने की मांग प्रशासन से की गई।

बैठक मैं नगर अध्यक्ष राजेश जायसवाल ने कहा कि इस घटना की जितनी भी निंदा की जाए वह कम है। अपराधी के ऊपर कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए ताकि भविष्य में वह ऐसा कृत्य करने का दुस्साहस न कर सकें।

इस मौके पर अधिशाषी अधिकारी अवध प्रकाश सिंह,सभासद संजय जायसवाल,नन्दू पासवान,राजकुमार मद्धेशिया,साबिर अली,सतीश गुप्ता,गौरी यादव, प्रदीप पांडे मोनू, लिपिक वेद प्रकाश गुप्ता सहित सभी कर्मचारी उपस्थित रहे।

Published : 
  • 5 September 2020, 7:49 PM IST

No related posts found.