महराजगंज: सदर कोतवाली के नदुआ गांव में चुनाव जीतने के बाद दो पक्षों में जबरदस्त मारपीट में आधा दर्जन लोग घायल हो गए हैं। जिनका इलाज अस्पताल में जारी है।
मौके पर मौजूद डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक गांव में प्रधान का चुनाव दिनेश मिश्रा जीते हैं। उनके प्रतिद्वंदी के रुप में गुड्डी पत्नी नारद जायसवाल सामने थीं।
प्रधानी के अलावा नारद जायसवाल वार्ड नंबर 8 से जिला पंचायत सदस्य का चुनाव भी लड़ रहे थे।
प्रधानी की जीत के बाद कल बवाल हुआ लेकिन पुलिस ने कुछ नहीं किया, आज जीत का जश्न जुलूस के शक्ल में निकल रहा था तभी दोनों गुट आमने सामने हो गये। जिसमें जबरदस्त संघर्ष घंटों तक हुआ बार बार सूचना देने के बाद भी पुलिस समय से नहीं पहुंची।
जब बवाल थम गया तब जाकर चंद पुलिस वाले मौके पर पहुंचे। खबर लिखे जाने तक गांव में जबरदस्त तनाव का माहौल पसरा है।

