Maharajganj: नगर पालिका परिषद महराजगंज की कोरोना महामारी के बीच खुली पोल, कोतवाली में लगा गंदा पानी का जमावड़ा

डीएन ब्यूरो

महराजगंज में कोरोना महामारी के बीच नगर पालिका परिषद की पोल खुलती नजर आ रही है। कोतवाली में गंदे पानी का जमावड़ा लगा हुआ है और जिम्मेदार अभी तक इससे बेखबर नजर आ रहे हैं। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर



महराजगंजः कोरोना के बढ़ते प्रकोप के कारण एक ओर ज्यादा से ज्यादा साफ-सफाई पर ध्यान देने की बात कही जा रही है, वहीं दूसरी ओर नगर पालिका परिषद की नजरअंदाजगी के कारण कोतवाली में गंदे पानी का जमावड़ा लगा हुआ है।

यह भी पढ़ें: महराजगंज जिले का कुख्यात गुंडा और गैंगेस्टर अनिल गुप्ता 6 महीने के लिए हुआ जिला बदर 

डाइनामाइट न्यूज़ के संवाददाता के अनुसार नगर पालिका परिषद महराजगंज के नगर के अंदर एनएच 730 के बने कंडक्ट में जल निगम विभाग के द्वारा पाईप लाईन डाला गया था जो लीक हो गया है। इसकी वजह से सप्लाई के साथ-साथ नाली के गंदे पानी का शहर कोतवाली में जमावड़ा लगा गया है।

एक ओर लोगों को इसकी वजह से काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा रहा है वहीं दूसरी ओर इन सबसे जिम्मेदार बेखबर हैं। न तो मरम्मत का कोई कार्य शुरू किया गया है और न ही कोतवाली से गंदा पानी निकालने की व्यवस्था की गई है। उसी गंदे पानी और बदबू के बीच कोतवाली के लोगों के साथ-साथ लोग अपने काम की वजह से यहां आने के लिए मजबूर हैं। 










संबंधित समाचार