Site icon Hindi Dynamite News

महराजगंज: मोदी सरकार के स्वच्छ भारत अभियान की उड़ी धज्जियां

एक तरफ मोदी सरकार जहां भारत को स्वच्छ बनाने के लिये कमर कसे हुए हैं वहीं दूसरी तरफ यूपी के महराजगंज में स्वच्छ भारत मिशन की धज्जियां उड़ रही है। कोई भी अफसर स्वस्छ भारत के लेकर यहां गंभीर नहीं दिख रहा है।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
महराजगंज: मोदी सरकार के स्वच्छ भारत अभियान की उड़ी धज्जियां

महराजगंज: एक तरफ मोदी सरकार जहां भारत को स्वस्छ बनाने की बात कर रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ यूपी के महराजगंज में स्वच्छ भारत मिशन की धज्जियां उड़ रही है। महराजगंज के नौतनवा तहसील के बरगदवा ग्राम सभा में जगह-जगह गन्दगी ही गन्दगी है।

 

रतनपुर ब्लाक के बरगदवा में सफाई कर्मियों की मनमानी से इस अभियान को गहरा झटका लग रहा है। साफ सफाई कराने के लिए कोई भी अधिकारी इसकी जिम्मेदारी नहीं ले रहा है। 

 

क़स्बे के दोनों तरफ तरफ गन्दगी ही गंदगी है, जिसकी वजह से राहगीर भी रास्ते से आने में कतराते हैं। इस बारे में ग्रामीणों ने बताया कि इसमें अधिकारियों के साथ कर्मचारियों की भी मिलीभगत है। 

Exit mobile version