Site icon Hindi Dynamite News

महराजगंज: एमएलसी देवेंद्र प्रताप सिंह ने किया ब्लॉक सभागार का लोकार्पण, संबोधन में कहीं ये बातें

विधान परिषद सदस्य देवेंद्र प्रताप सिंह ने सिसवा विकास खण्ड कार्यालय के परिसर में नवनिर्मित ब्लॉक सभागार का लोकार्पण किया। इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि उन्होंने आयोजत समारोह को भी संबोधित किया। पढिये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
महराजगंज: एमएलसी देवेंद्र प्रताप सिंह ने किया ब्लॉक सभागार का लोकार्पण, संबोधन में कहीं ये बातें

सिसवा बाजार (महराजगंज): विधान परिषद सदस्य देवेंद्र प्रताप सिंह ने सिसवा विकास खण्ड कार्यालय परिसर में नवनिर्मित ब्लॉक सभागार का लोकार्पण किया। इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि समारोह को संबोधित करते हुए एलएलसी देवेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि इस सभागार के बनने से अब क्षेत्र पंचायत सदस्यों व ग्राम प्रधानों को सरकार की नीतियों और योजनाओं की जानकारी एक साथ बैठककर आसानी से दी जा सकती है। 

देवेंद्र प्रताप सिंह ने फीता काटकर सभागार का लोकार्पण किया और बतौर मुख्य अतिथि मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित किये। कार्यक्रम का संचालन संजय पाण्डेय ने किया। इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख उदय प्रताप सिंह ने कार्यक्रम में उपस्थित बीडीसी व ग्राम प्रधानों को धन्यवाद ज्ञापित किया। 

कार्यक्रम में खंड विकास अधिकारी अजय यादव,पूर्व बरिष्ट उप ब्लॉक प्रमुख, प्रधान संघ के ब्लॉक अध्यक्ष नागेंद्र मल्ल, भूमि विकास बैंक निचलौल धीरेन्द्र प्रताप सिंह, शशिकांत पाण्डेय, राकेश त्रिपाठी, शकराचार्य पटेल, राजन विश्वकर्मा,कृष्ण कुमार त्रिपाठी, चन्द्रशेषर उर्फ लल्ले सिंह, जगरनाथ गौड़, शिब्बू खान, दिपक मिश्रा, दिम्पल जायसवाल, सजय यादव, राकेश विश्वकर्मा, मोतीचंद सहित अन्य ग्राम प्रधान व क्षेत्र पंचायत मौजूद रहे। 

Exit mobile version