Site icon Hindi Dynamite News

महराजगंज: स्टेट बैंक के शाखा प्रबंधक पर ग्राहकों से दुर्व्यवहार का आरोप, डीएम से शिकायत

सभासद राजन विश्वकर्मा ने सिसवा कस्बा स्थित भारतीय स्टेट कामर्शियल शाखा के प्रबंधक पर खाताधारकों से दुर्व्यवहार का आरोप लगाया है। इस बाबत उन्होंने जिलाधिकारी को एक शिकायती पत्र भी दिया है।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
महराजगंज: स्टेट बैंक के शाखा प्रबंधक पर ग्राहकों से दुर्व्यवहार का आरोप, डीएम से शिकायत

महराजगंज: सभासद राजन विश्वकर्मा ने सिसवा कस्बा स्थित भारतीय स्टेट कामर्शियल शाखा के प्रबंधक पर खाताधारकों से दुर्व्यवहार का आरोप लगाया है। विश्वकर्मा  ने जिलाधिकारी को इस बाबत शिकायती पत्र देकर प्रबंधक के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की है।

राजन ने जिलाधिकारी को दिए शिकायती पत्र में कहा है कि सिसवा कस्बा में  स्थित भारतीय स्टेट बैंक के प्रबन्धक द्वारा खाताधारकों से अक्सर दुर्व्यवहार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि 6 अप्रैल की दोपहर लगभग 1 बजे जब वह शाखा में अपने बचत खाता में केवाईसी फार्म और आधार कार्ड लिंक कराने गए तो काउंटर नंबर 2 पर कई देर तक खड़ा रहा, परंतु कोई कर्मचारी नहीं आया, उसके बाद अन्य खाताधारकों द्वारा हल्ला-गुल्ला मचाया जाने लगा।

इसी बीच बैंक के शाखा प्रबंधक पहुंचे और उन्होंने खाताधारकों के साथ काफी अभद्र भाषा का प्रयोग किया। शिकायतकर्ता ने जब इसका विरोध किया तो शाखा प्रबंधक भड़क गये और शिकायतकर्ता से भी दुर्व्यवहार करने लगे।  

इस दौरान बलराम दुबे, अर्जुन शर्मा, अमित रौनियार, बृजेश पांडे, राघवेंद्र उपाध्याय, आकाश, निखिल, रंजीत, मनीष गौतम, संजय शर्मा, शनी द्विवेदी भी मौजूद रहे।

Exit mobile version