Site icon Hindi Dynamite News

महराजगंज: दुर्गा पूजा और दशहरा मेला में जनता से दुर्व्यवहार, फायर सर्विस में तैनात कांस्टेबल सस्पेंड, जानिये पूरा मामला

दशहरा मेला के दौरान ड्यूटी में लापरवाही और जनता से दुर्व्यवहार करना में फ़ायर सर्विस में तैनात कांस्टेबल को भारी पड़ गया है। कांस्टेबल को सस्पेंड कर दिया गया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
महराजगंज: दुर्गा पूजा और दशहरा मेला में जनता से दुर्व्यवहार, फायर सर्विस में तैनात कांस्टेबल सस्पेंड, जानिये पूरा मामला

महराजगंज: दुर्गा पूजा और दशहरा मेला के दौरान ड्यूटी में लापरवाही और जनता से दुर्व्यवहार करने के आरोप में फ़ायर सर्विस में तैनात कांस्टेबल भास्कर सिंह को तत्काल प्रभाव के साथ सस्पेंड कर दिया गया है। आरोपी कांस्टेबल की ड्यूटी सदर कोतचवाली चौकी के पास लगाई गई थी। आरोपी कांस्टेबल के खिलाफ शिकायतें मिलने पर उसे निलंबित कर दिया गया।

यह भी पढ़ें: बृजमनगंज में धड़ल्ले से बिक रही कच्ची शराब, बैठकर पीते नजर आए लोग, वीडियो वायरल

डाइनामाइट न्यूज़ से बातचीत में मुख्य अग्निशमन अधिकारी जसवीर  सिंह ने कहा कि अग्निशमन शाखा में तैनात आरक्षी भास्कर सिंह की ड्यूटी 4 अक्टूबर को दशहरा मेले में लगाई गई थी। ड्यूटी में कोताही और जनता से दुर्व्यवहार के मामले में कार्यवाही करते हुए आरक्षी भास्कर सिंह को तत्काल सस्पेंड कर दिया गया है। 

यह भी पढ़ें: दुर्गा प्रतिमाओं का धूमधाम से हुआ विसर्जन, भारी बारिश में भी श्री दुर्गा मंदिर समिति के कलाकारों ने पेश किया अखाड़ा कार्यक्रम, देख मंत्र मुग्ध हुए लोग
चीफ फायर ऑफिसर जसवीर सिंह ने बताया कि आरोपी आरक्षी जांच के दौरान मौके पर नहीं पहुंचे। उनके खिलाफ जनता के बीच अपनी वर्दी निकालकर कंधे पर लटकाने और जनता से दुर्व्यवहार करने की सूचना मिली थी। 

शिकायत के बाद आरोपी आरक्षी के खिलाफ कार्यवाही की अनुशंसा और संबंधित रिपोर्ट एसपी महराजगंज को भेजी गई है, जिसके बाद आरोपी को सस्पेंड कर दिया गया है। मामले में आगे की जांच जारी हैं।

Exit mobile version