Site icon Hindi Dynamite News

महराजगंज: घर से निकली नाबालिक लड़की 25 दिनों बाद भी नहीं लौटी, एक फोटो ने बढ़ाया सस्पेंस, जानिये पूरा मामला

महराजगंज जनपद में घर से निकली एक नाबालिक बालिका पिछले 25 दिनों से लापता है। परिजन परेशान हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
महराजगंज: घर से निकली नाबालिक लड़की 25 दिनों बाद भी नहीं लौटी, एक फोटो ने बढ़ाया सस्पेंस, जानिये पूरा मामला

कोल्हुई (महराजगंज): कोल्हुई थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव निवासी नाबालिक लड़की पिछले माह 28 जून को घर से निकली थी लेकिन वह अभी तक घर वापस नहीं लौटा। इस बीच परिजनों के मोबाइल पर किसी ने लड़की का फोटो भेजा है। अब परिजनों में पुलिस को मामले की तहरीर दी है। मामला दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक पीड़ित परिजनों ने कोल्हुई पुलिस को दी गई अपनी तहरीर मे लिखा है कि एक बाहरी नंबर से उनके मोबाइल नंबर पर लड़की का फोटो आया है। परिजनों ने वह मोबाइल नंबर भी थाने को उपलब्ध करा दिया है। परिजनों ने लड़की की जल्द से जल्द बरामदगी की मांग की है।

पीड़ित परिजनों की तहरीर पर कोल्हुई पुलिस ने मु0अ0सं0 0154 भा0द0वि0 1860 की धारा 363 एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जाँच पड़ताल में जुटी है।

Exit mobile version