महराजगंज: बालू व मिट्टी खनन में निलंबित हुए खनन निरीक्षक सुरेश लकड़ा, अंदर की खबर एक दागी थानेदार ने रची थी साजिश

बालू व मिट्टी खनन में फर्जी रसीद व अनियमितता का मामला सामने आने के बाद हुई जांच में दोषी पाये गये खनन निरीक्षक सुरेश लकड़ा को शासन द्वारा सस्पेंड कर दिया गया है। पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 28 November 2020, 8:09 PM IST

महराजगंज: बालू व मिट्टी खनन में फर्जी रसीद व अनियमितता का मामला सामने आने के बाद हुई जांच में दोषी पाये गये खनन निरीक्षक सुरेश लकड़ा को शासन द्वारा सस्पेंड कर दिया गया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक जिलाधिकारी ने कुछ दिन पहले खनन लिपिक को निलंबित किया था। उन्होंने खनन निरीक्षक पर कार्रवाई के लिए शासन को पत्र भेजा था। जिस पर शासन ने खनन निरीक्षक सुरेश लकड़ा को सस्पेंड कर दिया है। 

अंदर की खबर यह भी है कि जिले के एक दागी थानेदार से खनन निरीक्षक की ठन गयी थी, इसके बाद थानेदार ने षड़ंयत्र का एक जाल बिछाया और फिर तरीके के जांच के नाम पर खनन निरीक्षक को रास्ते से हटा दिया गया। 

इस मामले में डीएम ने एसडीएम सदर साईं तेजा सीलम को जांच सौंपी गई थी। जांच के बाद निलंबन की कार्यवाही की गयी। 

Published : 
  • 28 November 2020, 8:09 PM IST

No related posts found.