Site icon Hindi Dynamite News

महराजगंज: बाइक चोरी की घटनाओं के खिलाफ व्यापार मंडल का प्रदर्शन, रैली निकालकर की नारेबाजी

बढ़ती बाइक चोरी की घटनाओं के खिलाफ व्यापार मंडल के सदस्यों ने काली पट्टी बांधकर शुक्रवार को जमकर प्रदर्शन किया। पढिये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
महराजगंज: बाइक चोरी की घटनाओं के खिलाफ व्यापार मंडल का प्रदर्शन, रैली निकालकर की नारेबाजी

महराजगंज: क्षेत्र में बढ़ती बाइक चोरी की घटनाओं के खिलाफ व्यापार मंडल के सदस्यों ने काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन किया। जयसवाल मोहल्ले से नौतनवा थाना तक निकाली गई रैली के दौरान जमकर नारेबाजी की गई। एसओ नौतनवा को ज्ञापन सौंपते हुए प्रदर्शनकारियों ने कहा कि यदि पुलिस ने यदि बाइक चोरी की वारदातें नहीं रोकी और चोरों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की तो वे बड़ा प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे।  

नौतनवा पुलिस के खिलाफ हाथों पर काली पट्टी बांधकर व्यापार मंडल के लोगों ने जयसवाल मोहल्ले से नौतनवा थाना तक रैली निकाली। उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के कार्यकर्ताओं ने कहा कि हमारे पदाधिकारी कई बार थाने में जाकर शिकायत कर चुके हैं। लेकिन अभी तक पुलिस बाइक चोरी की घटनाओं का खुलासा नहीं कर पाई है। जिससे व्यापारियों में दहशत का माहौल है। चोरी के बावजूद भी एफआईआर दर्ज करने के लिए लोगों को यहां से वहां दौड़ाया जा रहा है।

उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के नौतनवा नगर अध्यक्ष संतोष जायसवाल ने डाइनामाइट न्यूज को बताया कि पिछले दो महीनों से बाइक चोरी की घटनाएं हो रही है और पुलिस एफआईआर तक दर्ज नहीं कर रही है। 

उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के पदाधिकारियों ने एसओ नौतनवा को ज्ञापन सौंपते हुए कहा है कि अगर प्रशासन द्वारा जल्द ही चोरों का पता नही लगाया गया और उन पर कोई कार्यवाही नहीं की गई तो उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल धरना-प्रदर्शन  करने को बाध्य होंगे।

Exit mobile version