Site icon Hindi Dynamite News

महराजगंज: सरकारी योजनाओं के लिये पात्र लाभार्थियों का चयन, खिल उठे ग्रमीणों के चेहरे

सभी लोगों तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिये मिठौरा क्षेत्र के दस गाँवों में बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न योजनाओं में छूटे हुए पात्र लाभार्थियों का चयन किया गया। अपना नाम सूची में देखकर लाभार्थियों के चहरे खिल उठे। पूरी खबर...
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
महराजगंज: सरकारी योजनाओं के लिये पात्र लाभार्थियों का चयन, खिल उठे ग्रमीणों के चेहरे

महराजगंज: शासन-प्रशासन के निर्देशों के अनुपालन में विकास खण्ड मिठौरा के गांवों के लिये पात्र लाभार्थियों तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिये एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में कई जनकल्याणकारी योजनाओं पर चर्चा हुई औऱ ग्रामीणों का चयन किये गया।

मिठौरा के हरिहरपुर, भागाटार, मठिया, सोहगौरा, करौता, मोरवन, वसंतपुर राजा, मधुबनी, देउरवा व कश्मरिया गाँव में बैठक किया गया। बैठक में विकलांग पेंशन, विधवा पेंशन, वृद्धा पेंशन, आयुष्मान भारत मिशन, मुख्यमंत्री आवास, अन्त्योदय राशन पात्र, गृहस्ती आदि लाभकारी योजनाओं पर चर्चा हुई। इसके बाद विभिन्न योजनाओं में वंचित पात्रों की सूची बनाई गयी।

सूची में आते ही खिल उठे चेहरे

वंचित पात्र जो अब तक इन योजनाओं का लाभ उठाने के लिए दर दर भटक रहे थे, बैठक के बाद बनी सूची में अपना नाम देख उनके चेहरे खिल उठे।
 

Exit mobile version