महराजगंज: पुलिस लाईन में आज पुलिस विभाग के अधिकारियों के लिए मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया। कैंप के दौरान सभी पुलिस अधिकारियों का मेडिकल चेकअप हुआ।
अस्पताल की तरफ से आयोजित इस कैंप में सीओ सदर मुकेश प्रताप सिंह, कोतवाल सदर अनुज कुमार सिंह समेत दर्जनों पुलिसकर्मियों का परीक्षण किया गया। साथ ही कई तरह की बीमारियों के परीक्षण और उससे जुड़ी जानकारियां भी दी गईं।