Site icon Hindi Dynamite News

महराजगंज: बेमौसमी आंधी-तूफान की जद में आये कई किसान, खड़ी फसल बर्बाद, सुनिये इन किसानों की पीड़ा

महराजगंज जनपद में सोमवार की रात आंधी तूफान ने कई किसानों की सैकड़ों एकड़ खड़ी फसल को बर्बाद कर दिया है। प्रभावित किसानों ने डाइनामाइट न्यूज़ के साथ अपनी पीड़ा को बयान किया।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
महराजगंज: बेमौसमी आंधी-तूफान की जद में आये कई किसान, खड़ी फसल बर्बाद, सुनिये इन किसानों की पीड़ा

महराजगंज: जनपद में बीते सोमवार की रात आए आंधी तूफान ने किसानों के सैकड़ों एकड़ खड़ी फसल को बर्बाद कर दिया। तेज आंधी से धान की फसल जहां खेत में ही लेट गई, वहीं वर्षा का पानी लगने से फसल खराब होने की चिंता किसानों को सताने लगी है। 

सोमवार की रात में आई आंधी में सदर, निचलौल नौतनवा व फरेंदा तहसील के साथ सदर के गौनरिया बाबू में भी किसानों के खड़ी फसल बर्बाद हो गए।

सदर तहसील के गौनारिया बाबू में आंधी-तूफान से सत्यनारायण पटेल, गौरीशंकर सिंह, महातम चौधरी, श्रीराम, और लालचंद जैसे कई किसानों की फसल बर्बाद हो गई। 

किसानों ने बताया की एक तो किसानों को भाव की मार और दूसरी और कुदरत की मार से धान की फसल बर्बाद हो गई। जिससे लागत भी पूरी नहीं निकल पाएगी। बीमा होने के बाद ऊपर से अफसर नही कर पा रहे किसानो को संतुष्ट

सिसवा विकासखंड
सिसवा विकासखंड के ग्राम सभा हरपुड़ पकड़ी निवासी अरविंद चौधरी समेत कई किसानों की फसल बर्बाद हो गई। अरविंद चौधरी की 50 डिसीमील खेत में तैयार धान की फसल तेज आंधी पानी आने के वजह उनकी धराशायी हो गई।  यहां भी किसानों का बड़ा नुकसान हुआ है। 

Exit mobile version