महराजगंज: सदर कोतवाली थाना के अंतर्गत पीपर देउरा में राजनीतिक प्रभाव के चलते दो लोगों पर जमीन कब्जा करने का बड़ा आरोप लगाया गया है। इस अवैध कब्जे को लेकर पीड़ित ने अपर जिलाधिकारी को तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है। जिसके बाद पुलिस को जरूरी कार्यवाही के आदेश दिये गये हैं।
खेमपिपरा निवासी भग्गन पुत्र बाकें ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि उसने पीपर देउरा में 4 डी जमीन खरीदी थी, जिस पर पनियारा थाना के अंतर्गत बसडीला निवासी गुड्डू व सदर कोतवाली अंतर्गत नेतासुरहुरवा निवासी रमेश ने जबरन कब्ज़ा करके मकान निर्माण कर दिया है।
भग्गन ने अपर जिलाधिकारी को दिए शिकायत पत्र में कहा कि उक्त लोग दबंग किस्म के है और विरोध करने पर राजनीतिक प्रभाव के चलते उसको धमकी दे रहे हैं। भग्गन की तहरीर पर अपर जिलाधिकारी ने प्रभारी कोतवाली को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये है।
