महराजगंज: ट्रेन से गिरकर गंभीर रूप से घायल हुआ युवक, जिला अस्पताल रेफर

महराजगंज के सिसवा स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक पर घायल अवस्था में एक युवक पड़ा मिला। स्थानीय लोगों की सहायता से उसे इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र सिसवा में भर्ती करवाया गया जहां उसकी हालत नाजुक को देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 30 April 2018, 11:30 AM IST

महराजगंज: सिसवा स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक पर घायल अवस्था में एक युवक पड़ा मिला। कहा जा रहा है कि युवक ट्रेन से गिर कर घायल हो गया है। स्थानीय लोगों की सहायता से उसे इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र सिसवा में भर्ती करवाया गया जहां उसकी हालत नाजुक को देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। 

इस सम्बन्ध में बताया जाता है कि सुबह टहलने के लिए निकले कुछ लोगों ने सिसवा स्टेशन से लगभग 500 मिटर की दुरी पर एक युवक को गिरा हुआ देखा। उस युवक के शरीर पर कई के चोट के निशान थे, साथ ही उसका एक पैर भी टूट गया था। 

पूछ-ताछ करने के बाद युवक की पहचान आनन्द कुमार चौधरी निवासी पश्चिमी चंपारण बिहार के रूप में हुई जो एक कोचिंग सेंटर चलाते हैं।
  

Published : 
  • 30 April 2018, 11:30 AM IST

No related posts found.